Wednesday, July 21, 2010

चौबीस सौ अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना


जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ पवित्र गुफा की यात्रा के लिए 2,401 श्रद्धालुओं का नया जत्था बुधवार यहां से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि इस जत्थे में।,514 पुरूष, 572 महिलाएं, 62 बच्चे और 253 साधु हैं जो भगवती नगर के आधार शिविर से 70 वाहनों के काफिले के साथ सुबह चार बजे भारी बारिश के बावजूद रवाना हुए। जम्मू के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं के शाम तक बालटाल और पहलगाम पहुंचने की संभावना है जहां से ये पवित्र गुफा की ओर रवाना होंगे।

इस बीच, श्रीनगर से मिली खबरें के मुताबिक, गत 30 जून को यात्रा शुरू होने के बाद बीते 21 दिन के दौरान अब तक 2,65,816 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment